SSC MTS Kya Hota Hai -दोस्तों SSC यानी कि (Staff Selection Commission) जो हर साल अलग-अलग नौकरियों के लिए एग्ज़ैम कन्डक्ट करवाता है, जिसमें इन्कम टैक्स से लेकर पुलिस विभाग और भी कई इम्पोर्टेन्ट विभाग शामिल होते हैं। अगर आपको इन्कम टैक्स विभाग में नौकरी करनी है तो आपको एसएससी का एग्ज़ैम देना होगा। लेकिन क्या आपको पता है, SSC MTS 10TH Pass लोगों के लिए भी वेकेंसी निकालता है? आप जानकर हैरान हो जाएंगे। कि अगर आप 10th pass हैं, तो भी आप एसएससी का एग्ज़ैम देकर सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं। दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसे ही एग्ज़ैम के बारे में बताऊँगा जिसे आप 10th पास करने के बाद भी दे सकते हैं। SSC MTS Kya Hota Hai Hindi Mein इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
SSC MTS क्या होता है?
तो दोस्तों MTS का फुल फॉर्म होता है। (मल्टी टास्किंग स्टाफ) यानी कि इस एग्ज़ैम को देने वाले कैंडिडेट को अलग अलग विभाग और मंत्रालयों में ग्रुप सी(Group C) की जॉब मिलती है तो उसको एम टी एस एक नॉन टेक्निकल एग्ज़ैम होता है। यानी कि इसका एग्ज़ैम देने के लिए आपको कोई टेक्निकल कोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ती है। हर साल भारी संख्या में स्टूडेंट्स इस एग्ज़ैम में बैठते हैं, इसलिए इसे बहुत हार्ड माना गया है।
SSC CGL Kya Hota Hai In Hindi। जानिए पूरी जानकारी हिंदी में!
Qualification क्या चाहिए?
Staff MTS फॉर्म भरने के लिए क्वालीफिकेशन कितना चाहिए तो दोस्तों, अगर आप भी एसएससी एमटीएस के जरिए नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना जरूरी है। अगर आप 10th पास हैं तो आप एसएससी एमटीएस का फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल हैं।
Note – दोस्तों ध्यान रहे की ये एक नॉन टेक्निकल पोस्ट होता है, इसलिए इसका एग्ज़ैम देने के लिए टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं पड़ती है।
Top Post कौन कौन से हैं?
तो एसएससी एमटीएस के तहत कई विभागों में अलग अलग पदों के लिए भर्ती होती हैं। वैसे तो बहुत सारे पोस्ट हैं जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है। दोस्तों याद रहे फॉर्म भरते वक्त यह मेन्शन करना जरूरी होता है कि आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं। तो चलिए (SSC MTS) का एग्ज़ैम क्लियर करने के बाद इन पोस्ट पर भर्ती होती है।
- कंप्यूटर ऑपरेटर,
- डेटा एंट्री ऑपरेटर,
- हवलदार,
- हेल्पर,
- हाउसकीपिंग स्टाफ,
- लाइब्रेरी क्लर्क,
- ऑफिस अटेंडेंट,
- ऑफिस हेल्पर,
- स्टोर कीपर,
- मेस,
- हेल्पर,
- जूनियर ऑपरेटर आदि।
दोस्तों ये कुछ ग्रुप सी[Group C] के पोस्ट हैं। अगर आप एसएससी एमटीएस का एग्ज़ैम पास करते हैं, तो इन पदों पर आपकी भर्ती होगी।
Post के लिए Age Limit क्या हैं?
दोस्तों अब एक और इम्पोर्टेन्ट पॉइंट को जान लेते हैं। इसमें एज लिमिट क्या हैं? क्योंकि अक्सर कैंडिडेट्स में एज लिमिट को लेकर कॅन्फ़्यूज़न होता हैं। तो चलिए अब इसमें एज लिमिट वाले पॉइंट्स को भी डीटेल्स से क्लियर कर लेते हैं।
- दोस्तों अगर आप SSC MTS का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए एज लिमिट 18 से 25 साल हैं।
- जबकि अगर आप हवलदार के लिए फॉर्म भर रहे हैं तो आपकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
दोस्तों इसमें अलग अलग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को रिजर्वेशन के नियमों के अनुसार छूट भी मिलती है।
- ST, SC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट।
- OBC कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट मिलेंगे।
- EWS कैंडिडेट्स जो रिजर्वेशन कैटेगरी में नहीं आते हैं उन्हें 10 साल की छूट मिलेंगे।
ऐप्लिकेशॅन फी कितनी होती हैं?
कई स्टूडेंट्स फी (Exam fee) को लेकर काफी कॅफ्यूज रहते हैं। दोस्तों अब बात कर लेते हैं, एसएससी एमटीएस के फॉर्म की फी कितनी लगेंगी तो दोस्तों इसमें फी काफी कम है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस फॉर्म को भरने की फी सिर्फ ₹100 ही रखा गया है, जबकि महिलाओं के लिए फी पूरी तरह से माफ़ है।
Note- अगर आप रिजर्वेशन कैटेगरी से आते हैं जैसे अगर आप SC है, या फिर ST है, या EWS, या फिर पूर्व सैनिक है तो भी आपकी फी वैसे माफ़ है, यानी कि आपको एक भी रुपए फी नहीं लगेंगी।
फिजिकल टेस्ट कितना होता हैं?
- एग्जाम के साथ फिजिकल के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है तो चलिए जानते हैं Male कैंडिडेट्स को 1600 मीटर की दौड़ लगानी पड़ेगी। इसके लिए उन्हें 15 मिनट का समय मिलेगा।
- Female कैंडिडेट को 800 मीटर दौड़ लगानी पड़ेगी इसके लिए उनको 20 मिनट का समय मिलेगा।
- अब हाइट के बारे में जान लेते हैं दोस्तों Male क्रेडिट की हाइट 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- Female कैंडीडेट्स की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि गढ़वाली आसामी और गोरख की महिला हेड्स को 2.5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी।
- हालांकि गढ़वाली गोरख असामी कैंडिडेट को 5 सेंटीमीटर की छूट भी मिलेगी।
- अब चेस्ट के बारे जानते हैं, Male कैंडिडेट्स का चेस्ट 81 cm होना चाहिए और 5 सेंटीमीटर फूलना भी होगा, तो इसकी भी तैयारी अच्छे से कर ले।
MTS Salary
दोस्तों एसएससी एमटीएस की सैलरी की बात करें तो इसमें 18000 से 22000 रुपया तक पर मंथ सैलरी मिलती है। इसमें एंप्लॉई को सैलरी कम या ज्यादा हो सकता है, क्योंकि यह इस बात पर डिपेंड करता है, कि आपकी पोस्टिंग कहां हुई है और किस शहर में हुई है।
एग्ज़ैम पैटर्न क्या है?
दोस्तों इसका एग्ज़ैम कंप्यूटर बेस्ड होता है, और दो सेक्शन में इसके एग्ज़ैम होते हैं। इसके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। तो चलिए अब इसके बारे में डीटेल्स जानते हैं। दोस्तों इसमें दो सेक्शन में एग्ज़ैम होता है जिसे (सेशन 1) और (सेशन 2) कहा जाता है।
चलिए अब दोनों सेशन के बारे में जान लेते हैं।
सेशन 1-
- इसमें सबसे पहले न्यूमेरिकल एंड मैथेमेटिकल एबिलिटी से 20 सवाल होते है। हर सवाल के लिए आपको 3 नंबर मिलेंगे यानी की इसमें 60 नंबर का एग्ज़ैम होता है,
- जबकि रीज़निंग एबिलिटी एंड प्रोब्लम्स मैं भी 25 question आते हैं जिसके लिए आपको 60 नंबर मिलेगा।
- सेशन 2 इसमें आपको जेनरल अवॉर्नेस से 25 question होते हैं। जिसमें आपको हर सवाल के लिए 3 नंबर मिलेगा।
नेगेटिव मार्किंग किस तरह का होता हैं?
दोस्तों करीब करीब सारे एग्ज़ैम में नेगेटिव मार्किंग तो होती ही है, ठीक उसी तरह इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होगी। तो दोस्तों एग्ज़ैम देते वक्त एक एक ऑसर ध्यान से दें। आपको बता दे कि इसमें कितनी नेगेटिव मार्किंग होती है। दोस्तों एसएससी एमटीएस में अगर आप एक सवाल का जवाब गलत देते हैं, तो आपके 0.25 नंबर कट जाएंगे। यानी कि एक गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे तो बड़े ही ध्यान से सारे सवालों के जवाब दें।
सिलेबस क्या होता हैं।
Syllabus को अगर आप अच्छे से समझ गए तो आपको तैयारी करने में काफी हेल्प मिलेगी तो चलिए पहले सेशन 1 एग्जाम के सिलेबस के बारे में जान लेते हैं-
सेशन 1-
न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी में आपसे निम्न सवाल पूछे जाते हैं-
- एलसीएम एंड एचसीएफ,
- डेसिमल्स एंड फ्रेक्शंस,
- रिलेशनशिप बिटवीन नंबर्स,
- फंडामेंटल्स अर्थमैटिक ऑपरेशन,
- एंड बोर्ड मास,
- परसेंटेज,
- रेशों,
- एंड प्रोपोर्शन आदि। क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रोबलम सॉल्विंग में निम्न सवाल सवाल पूछे जाते हैं-
- न्यूमेरिक सीरीज,
- कोडिंग एंड डिकोडिंग,
- एनालॉग फॉलोइंग डायरेक्शंस सिमिलरिटीज एंड डिफरेंस,
- डबिंग प्रोबलम सॉल्विंग एंड एनालिसिस से सवाल पूछे जाते हैं।
सेशन 2 –
जनरल अवेयरनेस से आपसे निम्न सवाल पूछे जाएंगे-
- हिस्ट्री,
- जियोग्राफी,
- आर्ट एंड कल्चर,
- इकोनॉमिक्स,
- जनरल साइंस आदि।
जितने भी सवाल आएंगे 10th लेवल के होंगे और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन में आपसे पूछे जाएंगे।
- Vocabulary,
- Grammar,
- Sentence structure,
- Synonyms,
- Antonyms and its correct etc.
Note – दोस्तों आपसे निवेदन है कि आप अपने सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे से करे।
Exam की तैयारी कैसे करें?
- तैयारी करने की कुछ तरीके होते हैं, जितनी भी सिलेबस के सब्जेक्ट मैंने आपको बताए हैं और सारे सब्जेक्ट को आप पढ़े और सिर्फ पढ़े नहीं बल्कि उसे समझे।
- आप जो भी सब्जेक्ट पढ़ रहे हैं उसमें जो भी कांसेप्ट है उसको क्लियर करें क्योंकि जब तक कांसेप्ट क्लियर नहीं होगा तब तक आप कुछ भी पढ़ ले आपको समझ में नहीं आएगा और फिर इसका नुकसान आपको एग्जाम में उठाना पड़ेगा।
- तैयारी करने का दूसरा तरीका है कि आप एसएससी एमटीएस के पिछले साल जो एग्जाम हुए थे उसके जो क्वेश्चन पेपर है उसकी तैयारी करें और देखें की किस तरह के क्वेश्चन एग्जाम में पूछे जाते हैं।
- अगर किसी सब्जेक्ट को सॉल्व करने में ज्यादा वक्त लगेगा तो आप उसको समय रहते ही मैनेज कर पाएंगे।
अगर आप इस तरीके से तैयारी करेंगे तो यकीन मानिए आप न केवल एग्जाम निकाल पाएंगे बल्कि आपको बहुत अच्छे मार्क्स भी आएंगे और आप एग्जाम क्वालीफाई कर पाएंगे।
Some Important Links
Home Page | Click Here |
SSC Official Website | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Conclusion
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल से जरूर कुछ मदद मिली होगी। भविष्य में आने वाली सभी सरकारी नौकरियां, तथा सरकारी योजनाओं के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जरूर जुड़े धन्यवाद।