Jharkhand JPSC ACF & FRO Syllabus 2024: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Public Service Commission ने आज 29 जुलाई 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Forest Range Officer FRO Recruitment 2024 Apply Online, 248 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है। जो उम्मीदवार इस भर्ती को लेकर इच्छुक है, वह इस पोस्ट को पूरा पढ़ें । इसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन Fee, Jharkhand JPSC ACF & FRO Syllabus 2024 तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है कृपया अंत तक पढ़े।

Jharkhand JPSC ACF & FRO Syllabus 2024
Jharkhand JPSC ACF & FRO Official Notice 2024

JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024 Overview:

Name Of The Examination Jharkhand JPSC ACF & FRO Recruitment 2024 Exam
Name Of The Post Jharkhand JPSC ACF & FRO Syllabus 2024
Total Vacancy 248
Level Of Exam  10% Other States
Apply Start Date 29/07/2024
Apply Last Date 10/08/2024
Apply Mode Online
Official Website www.jpsc.gov.in/

SSC Stenographer Grade C & D 2024 Recruitment Form

Forest Range Officer FRO Recruitment 2024 Application Fees:

 Forest Range Officer FRO भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क उम्मीदवारों के श्रेणियां को ध्यान में रखकर रखा गया है जो की निम्न हैं-

General/ OBC/ EWS : 600/-
SC/ ST/ PH : 150/-
All Category Female : 150/-

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या दूसरे किसी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • आपको यह भी निश्चित रूप से बताते चलें आपके द्वारा एक बार भुगतान किए जाने के बाद आपको आपकी राशि वापस किसी भी परिस्थिति में नहीं की जाएगी।
  • आवेदकों से निवेदन है कि वह 11/08/2024 अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर ले।

Forest Range Officer FRO Recruitment 2024 Age Limit :

वह सभी छात्र जो Jharkhand JPSC ACF & FRO की परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते है, उनकी आयु सीमा निम्नलिखित होनी चाहिए।

Minimum Age : 21 Years.
Maximum Age : 35 Years.

इसके अलावा और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर पूरा नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
Jharkhand JPSC ACF & FRO Education Qualification:

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास निम्लिखित कोई भी विषय मैं बैचलर डिग्री होनी चाहिए, और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

 कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणीशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में ऑनर्स या सिविल, मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

Jharkhand JPSC ACF & FRO Post Wise Vacancy Details:
Post Name Total Posts
Forest Range Officer 170
Assistant Conservator of Forest ACF 78
JPSC Forest Range Officer Bharti 2024 Selection Process:

Jharkhand JPSC 2024 में आयोजित की गई, इस भर्ती में चयन प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण है इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को अलग-अलग सरकारी पदों पर चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी निम्लिखित हैं।

Step 1: Online Exam
पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी Syllabus पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Step 2: Document Verification
उपयुक्त चरणों में पास होने के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

Step 3: Physical Test
उपयुक्त चरणों में पास होने के बाद में शारीरिक योग्यता की जांच की जाएगी।

Jharkhand JPSC ACF & FRO Syllabus And Exam Pattern 2024:
No. Subject Number Of Questions
1. भारतीय इतिहास, एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन 20
2. भारत, एवं विश्व का भूगोल 20
3. भारतीय राजव्यवस्था, एवं भारत का संविधान 20
4. भारतीय अर्थव्यवस्था 20
5. झारखण्ड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति 30
6. राज्य, देश, एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ 20
7. सामान्य विज्ञान 20
Total  160

 

Jharkhand JPSC ACF & FRO Hindi Syllabus 2024

  • निबंध,
  • व्याकरण,
  • पत्र आदि

 

Jharkhand JPSC ACF & FRO English Syllabus 2024

  • essay,
  • grammer,
  •  comprehension,
  • Sentence Correction,
  • Synonyms,
  • Antonyms etc.
Jharkhand JPSC ACF & FRO General Knowledge Syllabus 2024

  • Current Affairs,
  • Recent Developments,
  • Government Schemes,
  • International Affairs etc.
Jharkhand JPSC ACF & FRO Mental Ability Syllabus 2024

  • Quantitative Aptitude,
  • Arithmetic Problems,
  • Algebra,
  • Geometry,
    Logical Reasoning etc.

JPSC 2024 Physical Test Details:

Category MALE FEMALE
HEIGHT 163 152.5
WALKING 24 KM [ 04 HOURS] 14 KM [04 HOURS]
CHEST 79 CMS NA

इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ें।

Step 4: Medical Examination
इन सभी चरणों में पास होने के बाद अंत में शारीरिक योग्यता की जांच की जाएगी। इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ें।

Required Documents for Jharkhand JPSC ACF & FRO Application Form 2024:

JPSC Vacancy 2024 के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित दी गई है।

1. आधिकारिक पहचान पत्र (ID Proof):
आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड राशन कार्ड आदि।

2. शैक्षिक प्रमाण पत्र:
दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र और अंक पत्र।
अगर आपने इससे आगे की शिक्षा की है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र और अंग पत्र।

3. जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate):
अनुसूचित जाति एससी अनुसूचित जाति सेंट या किसी अन्य पिछड़ा वर्ग ओवैसी का प्रमाण पत्र।

4. फोटो और साइन:
पासवर्ड साइज फोटो उम्मीदवार का पूर्ण हस्ताक्षर।

और अधिक जानकारी जाने के लिए नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

How to Fill Jharkhand JPSC ACF & FRO Online Form 2024:
  • Jharkhand JPSC ACF & FRO 2024 Bharti Selection के आवेदन करने से पहले आप एक बार या सुनिश्चित कर लें की आप इन पदों पर अप्लाई करने के लिए पत्रक है या नहीं।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले JPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जैन जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड ढूंढेगा, जिसको भर दें अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो साइन अप पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • नया पेज ओपन होने के बाद आपके सामने Recruitment of Forest Range Officer And Recruitment of Assistant Conservator of Forest 2024 को लेकर जानकारी दिखेगी जिस पर क्लिक कर दें।
Jharkhand JPSC ACF & FRO Syllabus 2024
JPSC Apply Online 248 Posts
  • क्लिक करने के बाद आपसे जो भी दस्तावेज मांगे हुए ध्यान पूर्वक उसमें भर दें और उसको सबमिट कर दें।
  • अंत में अपना डाटा सावधानी पूर्वक Save कर लें और अपना फार्म का प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें।
Jharkhand JPSC ACF & FRO Online Form 2024 : Some Useful Important Links:
Home Click Here
Download Notification Click Here
Download Short Notice Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

निष्कर्ष [conclusion]:

उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा या आपके लिए मददगार साबित होगा और अधिक सरकारी नौकरी और योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल को जरूर ज्वॉइन करें धन्यवाद।

Leave a Comment